Friday 29 December 2017

जानिए इस अभिनेता की कमाडी के पीछे छुपी वास्तिविक कहानी की सच्चाई


सौरभ शुक्ला भारतीय फिल्म जगत के फिल्म अभिनेता ,थियेटर कलाकार , टेलीविजिन एक्टर , डयरेक्टर ,स्क्रीनराइटर है। सौरभ शुक्ला का जन्म 05 मार्च 1963 को उप के गोरखपुर में हुआ था।उन्होंने 1984 में पहली बार थियेटर ज्वाइन किया था।
सौरभ शुक्ला को फिल्मो में बड़ा रोल 'सत्या ' मूवी में गैंगस्टर कल्लू मामा के रूप में मिला। इस फिल्म में उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड भी मिला।
सौरभ शुक्ला की प्रमुख फिल्मे :-
सत्या ,बादशाह ,ये तेरा घर ये मेरा घर ,युवा ,मुंबई एक्सप्रेस,लगे रहो मुना भाई ,स्लमडॉग मलेनियर ,OMG ,पाठशाला ,बर्फी ,जॉली एल एल बी ,मै तेरा हीरो ,किक ,पीके रही। वर्तमान में सौरभ शुक्ला निरन्तर बॉलीवुड से जुड़े हुए है। 

No comments:

Post a Comment

इंडिया की टॉप 20 सबसे सुन्दर महिलायें जो अपनी सुन्दरता से किसी को भी मोहित कर सकती है

20 सानिया मिर्जा  १९ कोएना मित्रा  18 मलाइका अरोड़ा  17 अमीषा पटेल  16 सोनाली बेंद्रे  15 दिया मिर्जा  14 सुसमिता सेन  13 लिसा ...